वैक्सीन निर्माता कंपनी मॉडर्ना के सीईओ का बड़ा बयान, कोरोना के नए वैरिएंट से बचने के लिए तीसरी खुराक जरूरी

By: Ankur Mon, 24 May 2021 5:45:26

वैक्सीन निर्माता कंपनी मॉडर्ना के सीईओ का बड़ा बयान, कोरोना के नए वैरिएंट से बचने के लिए तीसरी खुराक जरूरी

कोरोना का कहर जारी हैं जहां आए दिन कोरोना के नए वैरिएंट मिलने से खतरा बना हुआ हैं और संदेह बना हुआ हैं कि क्या वैक्सीन कोरोना के नए वैरिएंट पर काम करेगी। इस बीच वैक्सीन निर्माता कंपनी मॉडर्ना के सीईओ स्टीफल बैंसेल का बड़ा बयान सामने आया हैं जिसमें उन्होंने कहा कि कोरोना के नए वैरिएंट से बचने के लिए वैक्सीन की तीसरी खुराक बहुत जरूरी हैं। दुनियाभर में अभी तक लगभग नौ करोड़ लोगों को मॉडर्ना की वैक्सीन लग चुकी है। फ्रांस में 14 फीसदी लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज और 3.15 करोड़ लोगों को एक डोज दी जा चुकी है।

बैंसेल ने एक समाचार पत्र से बातचीत के दौरान कहा, ‘कोरोना के नए वैरिएंट्स से खतरा बढ़ सकता है इसलिए हमारी वैक्सीन एक निश्चित समय तक ही प्रभावी होगी। यही कारण है कि हमें गर्मियों के अंत तक उन सभी लोगों को टीके की तीसरी खुराक लगानी चाहिए, जो विशेष जोखिम का काम कर रहे हैं। जैसे हॉस्पिटल में काम करने वाले वे कर्मचारी, जिन्होंने इस साल के शुरुआत में ही पहली खुराक ले ली थी। बैंसल ने कहा कि कोरोना के नए वैरिएंट्स के जोखिम से बचने के लिए बूस्टर शॉट के तौर पर टीके की तीसरी खुराक लेना जरूरी है। यह बूस्टर डोज अधिक से अधिक लोगों को लगाने की जरूरत है।

बैंसल ने यह सुझाव भी दिया कि जिन कमजोर लोगों, किशोरों और नौजवानों को टीका नहीं लगा है, उन्हें भी बूस्टर खुराक लेनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि टीकाकरण में दो महीने से अधिक की देरी होने पर अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों और मौतों की संख्या में वृद्धि हो सकती है। बैंसल ने कहा, ‘यदि ऐसा होता है तो देश में कोरोना की चौथी लहर भी आ सकती है।’

ये भी पढ़े :

# कोरोना के मुश्किल दौर में नर्स ने दिखाई सकारात्मकता, नौकरी छोड़ लावारिसों का कर रही अंतिम संस्कार

# सरकार का बड़ा फैसला, अब 18-44 साल को लोगों को बिना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के भी मिलेगी वैक्सीन

# बिहार में एक हफ्ते और बढ़ा लॉकडाउन, नितीश ने कहा - रिजल्ट अच्छे आ रहे है

# वैक्सीनेशन के नियमों में सरकार ने किया बड़ा बदलाव, 18-44 एजग्रुप वालों को मिली यह राहत

# UP में ब्लैक फंगस के बढ़ते मरीज, अब तक 600 मिले; 48 से ज्यादा मौतें

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com